सरगुजा-अंबिकापुरछत्तीसगढ़

Video: जानिए क्यों प्राइमरी और मिडिल स्कूल में शिक्षकों ने लगाया ताला, देखिए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर से लगे केशवपुर प्राइमरी और मिडिल स्कूल में शिक्षकों ने ताला लगा दिया है, क्योंकि केशवपुर के पढ़ने वाले बच्चे स्कूल आना ही बंद कर दिए हैं. जहा अभिभावक अपने बच्चों को गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भेजने के लिए असमर्थ हैं. आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों से केशवपुर प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल में शिक्षकों द्वारा यह कहकर ताला जड़ दिया गया है कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं.

इधर पूरे गांव के अभिभावक बच्चों को डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूल भेजने के लिए परेशानी जाहिर करते हुए बताया कि मजदूरी करने के लिए हम शहर का रुख करते हैं. जिससे बच्चों को लाने ले जाने के लिए हमें परेशानी होगी और छोटे-छोटे बच्चे हैं तो दुर्घटनाएं भी होने की संभावना बनी रहेगी. इसलिए जहां प्राइमरी और मिडिल स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. वहीं बच्चों को पढ़ाया जाए. जिससे कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके.

इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इस बात की जानकारी लगी है और अभिभावकों और टीचरों के साथ बैठक कर इस बात का निराकरण किया जाएगा कि पास के ही स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले इस बात को लेकर सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button