Video: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, वीडियो में देखें जिले का हाल

बिपत सारथी@पेंड्रा। (Video) छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में पिछले 60 घंटे से लगातार बारिश जारी है। जिसके चलते अब कई मार्गों पर आवागमन अभी भी प्रभावित है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अमरकंटक सहित बेलगहना और खोडरी इलाके में तीन दिनों से लगातार और रूक रूककर बारिश जारी है।
(Video) यहां अरपा, सोन, तिपान, ऐलान, बम्हनी, जावस, मलनिया सहित अमरावती गंगा नदी और बरसाती नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते दुर्गाधारा के रास्ते अमरकंटक जाने वाला मार्ग, पेंड्रा से बस्तीबगरा जाने वाला मार्ग, गौरेला से सधवानी जाने वाला मार्ग, सिवनी से मरवाही और रटगा से मरवाही जाने वाले मार्ग पर आवागमन सड़क के पानी में डूब जाने के कारण पूरी तरह से बंद है।
Delhi: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद
वहीं (Video) कई स्थानों पर पेड़ सड़क पर गिर जाने के कारण रास्ता बंद है तो वहीं पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले तीन रास्तों में से केवल एक पर आवागमन शुरू हो सका है।
जिले के कई गांव में अधिक जलभराव के कारण कई घर ढह गए हैं। बारिश के बावजूद कई स्थानों पर लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नालों को पार कर रहे हैं।