
नितिन@रायगढ़। शहर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज कई स्थानों पर मेला, जागरण, हवन-यज्ञ और भंडारों का आयोजन किया गया।
जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिरों में आकर्षक सजावट भी की गई है। वहीं सुभाष चौक स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के सामने समिति के सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव विशाल भंडारे का आयोजन किया।
श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़
कोविड की वजह से करीब दो साल बाद शहर के हनुमान मंदिरों में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखी गई।
कई अन्य लोगो ने भी स्वेच्छा से भक्त जनों को प्रसाद का किया वितरण
यहां आयोजकों के साथ कई अन्य लोगो ने भी स्वेच्छा से भक्त जनों को प्रसाद वितरण करने के कार्य में सहयोग किया। जबकि शहर के कई अन्य हनुमान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं को ठंडा पानी शरबत,बूंदी,पूरी-सब्जी का प्रसाद परोसा गया।