Uncategorized
Video: कचरा उठाने वाली गाड़ी में गणेश प्रतिमा, सफाई में रायपुर महापौर ने क्या कहा….देखिए

रायपुर। (Video) रायपुर में सरकारी लचर सिस्टम की वजह से अपमान झेलना पड़ रहा है। विसर्जन कुंड से प्रतिमा विसर्जन के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। नगर निगम की कचरा गाड़ी में भगवान की प्रतिमाओं को लाया गया है।
(Video) कुछ कर्मचारी विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं को फेंक रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर नगर निगम की व्यवस्था के साथ-साथ उन आम लोगों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, (Video) जिन्होंने प्रतिमाओं को निगम के भरोसे छोड़ दिया। अब राजधानी के महापौर एजाज ढेबर का बयान सामने आया है.. जानिए उन्होंने क्या कहा..