Video: एक सप्ताह से धधक रहा भोरमदेव अभयारण्य का जंगल, कुंभकर्णी नींद में सो रहा वन विभाग
Khabar36 Media
संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले के जंगल में आगजनी की घटना नहीं थम रही है। वन अमला भी आग बुझा पाने में नाकाम है। एक सप्ताह से भोरमदेव देव अभयारण्य का जंगल धधक रहा है। वन विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।