Video: अमृत मिशन के कर्मचारी बनाए गए बंधक,पानी की किल्लत को लेकर वार्ड वासियों ने उठाया कदम…

नितिन@रायगढ़। नगर पालिका के एक वार्ड में बीते सोमवार को अमृत मिशन के तहत शुरूआती दौर में जारी जलापूर्ति की स्थिति से तो सभी वाकिफ हैं।
कहीं नियमित आ रहा है तो कहीं नहीं,कहीं आ भी रहा है तो पानी की धार इतनी पतली है कि एक बाल्टी पानी भरते-भरते नल बंद हो जा रहा है। इन समस्याओं के बीच शहर के वार्ड नंबर 28 पंजरीप्लांट में यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी । क्षेत्रवासी नगर निगम में अपनी समस्या को बताते-बताते थक चुके हैं मगर निगम प्रशासन समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा था।
यही वजह है कि आज पानी की बूंद-बूंद को तरस रही क्षेत्र की महिलाओं के सब्र का बांध फूट पड़ा और उन्होंने समस्या का जायजा लेने पहुंचे अमृत मिशन के तीन
कर्मचारियों को करीब घंटे तक बंधक बनाकर रख लिया।
उनका कहना था कि जब तक उनके पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उन्हें यहां से जाने नहीं दिया जायेगा। इस तेज गर्मी के मौसम में शहरवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। लेकिन निगम के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। निगम प्रशासन के पास टैक्स वसूलने का समय तो परंतु आम जनता की परेशानियों से उसे कोई लेना देना नही है। कहने को तो अप्रैल के पहले सप्ताह में अमृत मिशन जल प्रदाय योजना का लांच कर दिया गया है.
मगर लोगों को राहत मिलने की जगह उनकी परेशानी और बढ़ गयी है। पहला कारण यह है कि लांच होने के बाद अमृत मिशन के तहत अब तक पूरे शहर में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। अभी ट्रायल बेस पर पानी
की आपूर्ति की जा रही है अर्थात् सुबह और शाम १-१ घंटे ही पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी की सप्लाई तो हो रही है मगर तकनीकी कारणों से वहां पानी प्रेशर के साथ नहीं आ रहा है। नलों से इतनी पतली धार निकल रही है कि एक बाल्टी पानी भरने में 15-20 मिनट का समय लग जा रहा है। ऐसे में घरेलु उपयोग के लिए पर्याप्त
पानी भरने से पहले ही नल बंद हो जा रहा है।
शहर के वार्ड नंबर 28 पंजरीप्लांट के मोहल्लों में यह स्थिति तब से बनी हुई है जब से यहां अमृत मिशन के तहत पानी की सप्लाई शुरू की गई है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र वासी कई बार वार्ड पार्षद के साथ नगर
निगम जा चुके हैं और अपनी समस्या से उन्हे अवगत कराया है। इसके बावजूद अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए मशकत करनी पड़ रही है। बताया
जा रहा है कि समस्या की जानकारी मिलने के बाद कल जब अमृत मिशन ठेका कंपनी की ओर से सुपर वाइजर सौरभ सिंह समेत 30कर्मचारी सुबह 8 बजे मौके पर पहुंचे। उस समय भी एक-एक बाल्टी पानी के लिए क्षेत्र की महिलायें मशक्कत कर रही थीं। ऐसे में जैसे ही उन्हें मालूम चला कि अमृत मिशन के कर्मचारी यहां पहुंचे हैं तो उनका पारा आसमान चढ़ गया।
मोहल्लेवासियों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने तीनों कर्मचारियों को घेर कर बंधक बना लिया।
उनका कहना था की क्षेत्र में 4 बोर है उनमें से २ बोर महीनो पहले बंद हो बंद चुके हैं । अतः गर्मी के शुरूआती समय मार्च से ही क्षेत्र में पानी के लिए भीषण हाहाकार मचा हुआ है। वैसे वार्ड में दीपावली के बाद से ही पानी की समस्या बनी हुई थी। लेकिन नगर निगम कर्मी यह कहते हुए यहां झांकने नहीं आते थे, कि चिंता मत करो अमृत मिशन का पानी आ रहा है। मगर कोई यह देखने के लिए नहीं आता कि कितना पानी आ रहा है और किस तरह से आ रहा है। 2 बोर बिगड़ने और अमृत मिशन से पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण यहां लोगों को सुबह-शाम पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी । वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई घटना नही घटी है लोग नाराज जरूर थे। आपस में बातचीत थोड़ी बिगड़ गई थी। बाद में स्थानीय लोगों को समझाईश दी गई कि पूर्व में जल आवर्धन का पाइप बिछाए गए हैं
उसी में अमृत मिशन के पाइप को जोडऩा है,लेकिन कुछ त्रुटियां होने के कारण यह समस्या आ रही है। कही वॉल लगाना बाकी है जिनके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसे जल्द स्थिति में सुधार किया जाएगा और लोगों के घरों में जल्द पानी पहुंच जाएगा।