Video: हाथी ने एसपी को कुचला, पत्नी भी घायल, इलाज जारी

बिपत सारथी @गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Video) छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी त्रिलोक बंसल पर बुधवार शाम हाथियों ने हमलाकर दिया। वह अपनी पत्नी के साथ मरवाही वन मंडल के अमारु गांव के जंगल में बम्हनी नदी के पास  हाथियों को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी ने सूड़ से उठाकर उन्हें पटक दिया। हमले में उनकी पत्नी और 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Video) बताया जा रहा है कि हाथी देखते समय एक हाथी पीछे से उनकी पत्नी के पास जा पहुंचा जिसको लेकर एसपी त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी को बचाने के लिए पास गए। (Video) तब तक झुंड के हाथियों ने भी उन पर हमला कर दिया और हमले में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी त्रिलोक बंसल गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।  

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Video-2021-11-03-at-18.58.07.mp4
Exit mobile version