Uncategorized

Video: शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नाराज छात्रों का प्रदर्शन, सड़कों पर बैठकर ताली बजाकर किया विरोध, जानिए वजह

मनीष@बिलासपुर। शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नाराज छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया हैं। नाराज छात्रों ने सड़कों पर बैठकर ताली बजाकर विरोध किया। तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा फीस वृद्धि का मामला हैं। फीस वृद्धि तत्काल वापस लिए जाने की मांग दोहराई। तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के द्वारा निर्णय लिया गया था. छात्रों का कहना हैं कि बेवजह फीस वृद्धि थोपी जा रही है। सेंट्रल लाइब्रेरी के नाम पर वसूली की जा रही हैं। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट फीस भी वापस किए जाने की मांग की जा रही है। पूर्व में इनरोलमेंट फीस के नाम पर वसूली की गई थी। छात्रों ने ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर परिसर में नारेबाजी की हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक वृद्धि वापस नहीं होंगी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button