
संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया.. मृतक के शव को एनएच पर रख कर काफी देर तक हंगामा करते रहे, अधिकारियों की समझाइश के बाद आखिर परिजन मान गए. परिजनों का बिरेझर चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है, परिजनों ने कहा कि मृतक की चौकी में इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई।
दरअसल बिरेझर चौकी के गातापार गांव में रहने वाले 40 साल के लूखेश्वर साहू पर गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी.. इसी शिकायत पर 10 जून को बिरेझर पुलीस ने लूखेश्वर को हिरासत में लिया था और धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी… छूटने के बाद लूखेश्वर पहले अपने घर गया… फिर 11 तारीख को अपनी बहन के गांव चला गया. जहाँ शरीर मे दर्द की शिकायत के बाद उसे गुजरा गांव कर सरकारी अस्पताल में दिखाया गया, वहाँ से उसे धमतरी रेफर किया गया. 15 जून को धमतरी के निजी असपताल में इलाज के दौरान लूखेश्वर की मौत हो गई. इस मौत के बाद मृतक के परिजन भड़के हुए है और पुलिस की पिटाई को मौत का कारण बताते हुए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, इस मामले में धमतरी पुलिस ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।