संदेश गुप्ता@धमतरी। किसानों को चौथी किश्त की रकम कम आई हैं। भाजपा ने प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन हुए.
धमतरी के घड़ी चौक को जिला भाजपा ने विरोध प्रदर्शन पुतला दहन केलिए चुना और प्रदर्शन शुरू हुआ. पुलिस ने रोकने की कोशिश की. धक्का मुक्की शुरू हुई.इसकी चपेट में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष घायल हो गई. भाजपा नेता विजय साहू पुलिस वाले को पीछे धकेलते समय देख नही पाए कि पीछे उन्ही की पार्टी की प्रमुख महिला नेत्री बीथिका बिस्वास खड़ी थी. धक्का इतना तेज था कि महिला नेत्री धड़ाम से जमीन पर गिर गई.. फिर उठ नही सकी… उन्हें फौरन अस्पताल भेजना पड़ा… जहाँ उनका उपचार जारी हैं.