छत्तीसगढ़महासमुंद

Video: यातायात पुलिस की मनमानी, वसूली नही देने पर पुलिसकर्मियों ने तोड़े ट्रकों के कांच, गुस्साएं चालकों ने किया चक्काजाम

महासमुंद। जिले के पिथोरा में यातायात पुलिस को वसूली नही देने पर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रको के कांच तोड़ने से नाराज ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे पर ट्रक लगाकर चक्काजाम किया। महासमुंद यातायात के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालकों को दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। इसके बावजूद  बावजूद अवैध वसूली पूरी तरह बंद करने की मांग पर अड़े रहे. मुंबई- कलकत्ता नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

मौके के लिए इनके समेत रायपुर ट्रांसपोर्ट,महासमुंद ट्रांसपोर्ट, सरायपाली ट्रांसपोर्ट समेत बस्तर कोरापुट ट्रांसपोर्ट एसो.के सभी पदाधिकारी पहुंचे। 

Related Articles

Back to top button