Uncategorized
Video: इस जिले में लगा 10 दिन का लॉकडाउन, इधर गांव में उड़ी प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां…….

.
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Video) जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन में केवल अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्य व दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है। (Video) लेकिन मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीपदर की सरपंच कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे। (Video) जहां लॉकडाउन के इस दौर में सरकार कोरोनावायरस रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। लेकिन अमलीपदर के सरपंच कलेक्टर के आदेशों व सरकारी नियमों को धता बताकर ग्राम पंचायत अमलीपदर के माध्यमिक शाला के पास भवन निर्माण का काम जोर शोर से करवा रहे हैं।