देश - विदेशक्राईम

शातिर बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर, हत्या-डकैती समेत 13 केस थे दर्ज

पुलिस और बदमाशों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान एक बदमाश गुफरान को गोली लगी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद (प्रतापगढ़) के तौर पर हुई.

बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान एक बदमाश गुफरान को गोली लगी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद (प्रतापगढ़) के तौर पर हुई. गुफरान पर 13 से ज्यादा केस दर्ज थे. 

प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था. इसमें गुफरान की भी पहचान हुई थी. इसके बाद से पुलिस की कई टीमें गुफरान की तलाश में जुटी थीं. गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज ने 1 लाख और सुल्तानपुर में 25000 का इनाम घोषित किया गया था.

Related Articles

Back to top button