ChhattisgarhStateNews

Venus Mrs India 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी ने जीता खिताब, देश भर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिले में रहने वाली रश्मि शुक्ला ने Venus Mrs India 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रश्मि ने देशभर की 60 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए Mrs. कैटेगरी में रनर-अप का खिताब जीता।

रश्मि को Best Face Look Award और Mrs. Chhattisgarh Award से भी सम्मानित किया गया। इन तीन बड़े खिताबों के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ को गर्व का पल दिया है। यह प्रतियोगिता केवल सौंदर्य का मंच नहीं थी, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रतिभा और विचारों को प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम थी।

कोंडागांव में शिक्षिका है रश्मि

रश्मि शुक्ला वर्तमान में कोंडागांव में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान पहले से सराहनीय रहा है और अब उन्होंने सौंदर्य और आत्मबल के इस मंच पर भी अपनी अलग पहचान बना ली है। रश्मि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं। रश्मि ने कहा,

“यह मंच मेरे लिए सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मेरे आत्मविश्वास और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दुनिया के सामने रखने का अवसर था।”

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे कोंडागांव और छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। स्कूल के स्टाफ, छात्र, अभिभावक और समाज के लोग गर्व से भर गए हैं। रश्मि ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा, “अपने सपनों को कभी छोटा न समझें। अगर आप ठान लें, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।”

Related Articles

Back to top button