विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, कार्यकर्ता घायल

कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पटला ढाबा के पास आज शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान सड़क पर हुए जलभराव और तेज रफ्तार इसकी मुख्य वजह बनी। अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
सौभाग्य से दोनों जनप्रतिनिधि पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे में काफिले के साथ चल रहे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद विधायक विनायक गोयल स्वयं घायल कार्यकर्ता को लेकर फरसगांव अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायल की स्थिति फिलहाल सामान्य है और खतरे से बाहर है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, लेकिन तत्काल पुलिस दल वहां पहुंचा और हालात को काबू में किया। ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए वाहनों को हटाया गया और राहगीरों को सुरक्षित रास्ता दिया गया।