ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

लग्जरी कारों से हाईवे जाम करने वाले रईसजादों की गाड़ियां जब्त, 7 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-130 को लग्जरी कारों से जाम कर रील्स बनाने वाले रईसजादों के खिलाफ हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने वेदांत शर्मा समेत 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनकी महंगी कारों को जब्त कर लिया गया है।

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू शामिल थे, ने सोमवार को सुनवाई के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि अब तक लक्जरी कारों को जब्त क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने इस मामले में शपथपत्र के साथ जवाब पेश करने को भी कहा।

दरअसल, युवाओं ने नई कार खरीदने की खुशी में नेशनल हाइवे-130 पर कारों की कतार लगाकर रास्ता जाम कर दिया था। ड्रोन से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर रील्स बनाई गई, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुरुआत में पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ दो-दो हजार रुपये का चालान कर छोड़ दिया था। रसूखदारों में वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय शामिल हैं।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे ने बताया था कि रतनपुर रोड पर खतरनाक तरीके से कारें चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पहले चालान काटा गया, लेकिन कोर्ट के निर्देश पर अब गिरफ्तारी और गाड़ियां जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button