बेमेतरा
Bemetara: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 7 लाख रुपए के 9 वाहन बरामद, पूछताछ में कई और नाम आ सकते हैं सामने
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। पेट्रोल महंगा होने के कारण मोटर सायकल को तब तक अपने पास रखता था जब तक उसमे पेट्रोल हो, जैसे ही पेट्रोल खत्म हो जाता तो दूसरे वाहन को चुरा लेता था। ऐसा वे लंबे समय से कर रहा था पुछताछ करने पर ग्राम खिलोरा, बेरला, खम्हरिया, साजा एवं अन्य स्थानों से मोटर सायकल चोरी करने के संबंध में बताया। शातिर चोर बेमेतरा जिले में कई दिनो से घुम-घुम कर चोरी के वारदातो को अंजाम दे रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ पर राम खेलावन ने बताया कि महगांई के मार के कारण पेट्रोल नही भरा सकने से घुम-घुम कर चोरी करता था।
उपरोक्त आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल- पुलिस ने जब्त किया है।