एक ही फ्रीजर में वेज और नॉनवेज, सिटी सेंटर के पिज्जा हट में सामने आई लापरवाही, इंप्रूवमेंट नोटिस जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रतिष्ठित फूड संस्थानों में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं..कभी मटका बिरयानी में चिकन के पीस तो कभी मटर पनीर में चिकन के पीस निकल जाते हैं. इस बीच नियंत्रक खाद्य और औषधि प्रशासन ने मैगनेटो मॉल में केएफसी, सिटी सेंटर मॉल में पिज्जा हट और मोमोज अड्डा पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है..कहीं तेल की टीएमपी 30 प्रतिशत से अधिक पाया गया तो…जबकि तेल की टीएमपी 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं सिंटी सेंटर के पिज्जा हट में वेज और नॉनवेज को एक साथ फ्रीजर में रखा जा रहा था. इसके साथ ही और कई खामियां पिज्जा हट में पाई गई. जिसमें एप्रूव्ड एजेंसी से पेस्ट कंट्रोल और स्टाफ की मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं होने की बात सामने आई है.. इन्हीं खामियों की वजह से पिज्जा हट को 14 दिन के लिए इंप्रूवमेंट नोटिस जारी गया है…