अन्य

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जरूर करें ये काम, बढ़ेगा जबरदस्त आत्मविश्वास, मिलेगी अपार सफलता

(Vastu Tips) अगर किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है, तो वो किसी भी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता. आत्मविश्वास की कमी के कारण व्यक्ति को हमेशा अपनी बात सही से रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. (Vastu Tips) आज हम बात करेंगे कि वास्तु के अनुसार ऐसा क्या करें जिससे कि आपके जीवन में आत्मविश्वास की कमी दूर हो.

Raipur: होटल क्वीनस क्लब हुआ सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देखें तस्वीरें
  • घर की पूर्वी दिशा में(Vastu Tips)  पीतल धातु से बना शेर रखने से व्यक्ति में गजब का आत्मविश्वास आ जाता है.
     
  • अध्ययन के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके पढ़ने से सकारात्मकता आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
     
  • सबसे पहले अपने घर के पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा की खिड़कियां व दरवाजे खोलें, क्योंकि इन दिशाओं से ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा आती है.
     
  • अपनी टेबल पर दाईं ओर क्रिस्टल ट्री रखें.
     
  • अगर ऑफिस में काम करते हैं, तो अपनी टेबल-कुर्सी के पास एक स्फटिक अर्थात क्रिस्टल का कोई शोपीस, रॉक या बॉल रखें.
     
  • आत्मविश्वास में लगातार बढ़ोत्तरी के लिए  मेज के सामने बैठने की कुर्सी से थोड़ा ऊंचा रखें.
     
  • लोगों पर अपना प्रभाव बरकरार रखने के लिए बेड के सिरहाने विशाल चट्टानों व पहाड़ों के दृश्य वाला बड़ा-सा ऐसा पोस्टर लगाएं, जिसमें पानी न दिखाया गया हो, क्योंकि पहाड़ व चट्टान, जहां एक ओर ठोस आधार व दृढ़ संकल्प में वृद्धि करता है, वहीं दूसरी ओर जल तत्व तरलता का प्रतीक होता है, इसीलिए जल का चित्र सिर्फ घर की उत्तर दिशा में स्थित दीवार पर ही लगाना लाभदायक होता है.
     
  • घर के किसी एक कमरे में हर घंटे पर समय बताने वाला पेंडुलमयुक्त वॉल क्लॉक लगाएं.

Related Articles

Back to top button