Tauktae: गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराया चक्रवाती तूफान, इन राज्यों के लिए बढ़ी मुसीबत, NDRF टीम अलर्ट पर

नई दिल्ली। Tauktae को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मंगरोल के पास से टकराएगा. चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तीन दिन तक महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तूफान का असर रहने की संभावना है. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में तौकते (Tauktae) नाम का तूफान केरल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. जिसके लिए NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. अनुमान है कि 18 मई को चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में साइक्लोन (Cyclone Tauktae) को लेकर कोस्ट गार्ड अलर्ट पर है. साथ ही मछुआरों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.