Vaccine consignment reached Raipur: वैक्सीन को मिलेगी गति, नई खेप पहुंची रायपुर, अब तक 1.15 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है Vaccine

रायपुर।  (Vaccine consignment reached Raipur) देशभर में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। इसी बीच 10 बॉक्स में कुल 1.15 लाख से अधिक वैक्सीन रायपुर पहुंच. प्रदेश में रोजाना 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक प्रदेश में 1.15 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

Distribution Of Cmpensation: सीएम ने कलमा बैराज के प्रभावित किसानों को 22.78 करोड़ रूपए की भू-अर्जन मुआवजा राशि का वितरण, वर्षों से लंबित मुआवजा मिलने से खुश हुए किसान

(Vaccine consignment reached Raipur) छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 23 हजार 12 कुल डोज लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 36 लाख 93 हजार 193 लोगों को पहला डोज और 98 हजार 954 को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं ओवरऑल पहली डोज 93 लाख 73 हजार 429 को लोगों को और दूसरी डोज 21 लाख 49 हजार 583 लोगों को लग चुकी है.

Exit mobile version