देश - विदेश

Vaccine Approval: 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स कोविड वैक्सीन के लिए रास्ता साफ, इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, देश के औषधि नियामक DCGI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है.

भारत में बच्चों में covid-19 टीकाकरण की शुरुआत 3 जनवरी से हुई और 15-18 साल उम्र तक के बच्चों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाने लगी. इसके बाद 16 मार्च को इस अभियान को विस्तार देते हुए 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी इसमें शामिल किया गया. भारत में इस समय 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोविड वैक्सीन लगाई जा रही हैं. वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते पांच से 11 साल तक के बच्चों पर इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button