देश - विदेश

महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, सलमान के पिता सलीम खान समेत इन सेलेब्स ने किया मतदान

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में बुधवार सुबह वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है और इस चुनावी समर में अपना योगदान देने बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचने लगे हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन भी कूल लुक में वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद कार्तिक ने उंगली पर लगी इंक को फ्लॉन्ट करते हुए पोज भी दिया. वहीं दबंग स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी वोट डालने पहुंचे. पोलिंग सेंटर के बाहर से सलीम और सलमा खान की फोटो सामने आई है.

सबसे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए. बता दें कि अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे.

Related Articles

Back to top button