छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

घूम-घूम कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को सायबर सेल की टीम ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.टीम ने आरोपी के पास से चोरी की करीब 5 लाख रूपये कीमत का सामान बरामद किया है.

दरअसल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी की घटना बढ़ गई थी.जिसको देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ने सभी थाना व चौकी प्रभारी एंव सायबर सेल को निर्देश दिए थे.जिस पर सायबर सेल अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सुचना पर ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति को संदिध अवस्था में घूमने कि सूचना पर पकड़कर पूछताछ किया गया.

वही पूछताछ में उसने अपना नाम देवनाराण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरुद का रहने वाला बताया.साथ ही जिले के कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया.

बताया जा रहा है कि पकडे़ गए सातिर चोर अकेल अपने मोटर सायकल से दिन में 10-11 बजे करीब घर से काम पर आने की बात बोलकर आसपास के क्षेत्रों के घर के बाहर सकल लगे मकानों का तलाश कर आसपास के लोगों को रिश्तेदार होना बताकर, घर का संकल खोलकर घर अन्दर घूसकर, बंद पेटी एवं आलमारी का चाबी खोजकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करता था.वही पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अकेला ही चोरी करना एवं सुबह 10 से दोपहर 03 बजे के मध्य घर में बिना ताला लगाये खेती कार्य में व्यस्त होने का फायदा उठाकर चोरी करता था.

गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 5 तोला सोना,चादी करीब 02 किलो,नगदी रकम 4800 रूपये,दो मोटर सायकिल. बरामद किया है…

Related Articles

Back to top button