
अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के एसएलआरएम सेंटर में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र के जिस यूनिट में आग लगी थी। वहा कचरे और अपशिष्ट से प्लास्टिक का दाना तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है । भीषण आग की चपेट में आने से लाखो टन प्लास्टिक का दाना जलकर खाक हो गया है। बीएसपी के 6 फायर सर्विस की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच गई आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इसकी अधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भिलाई स्टील प्लांट के नेवई में इस्पात संयंत्र द्वारा ही एसआरएम सेंटर बनाया है यहां भिलाई के सेक्टर एरिया और टाउनशिप से निकलने वाले कचरे को अलग किया जाता है। कचरों से प्लास्टिक अलग किया जाता है।गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया होती है। और इसके बाद प्लास्टिक से दाने तैयार किए जाते हैं।