छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

Upsc की तैयारी..फिर पैसे के लालच ने बनाया ठग..दोगुना पैसा करने का लालच देकर बलरामपुर के युवक से 1.29 लाख की ठगी, यूपी से गिरफ्तार

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के चलगली थाने में 3 माह पहले 11 मई 2022 को लिखित शिकायत लेकर चमनपुर निवासी संजय गुप्ता पिता गोपाल गुप्ता पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पैसा डबल करने का लालच देकर 1.29 लाख रुपए की ठगी कर लिए। इस मामले में पुलिस उत्तरप्रदेश के जिला हमीरपुर के ग्राम मौदाहा पहुंचकर मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर एवं ट्रांजेक्शन किए गए बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर मौदाहा के एक युवक अशोक सिंह उर्फ विकास यादव पिता राजेश यादव को गिरफ्तार कर वाड्रफनगर चौकी लाया.

पूछताछ में युवक ने बताया कि जिस खाते में उसने ट्रांजेक्शन कराया था उस व्यक्ति से वह जमीन लेने का सौदा तय किया था. लालच ने युवक को आरोपी बना दिया, जबकि युवक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, क्योंकि उक्त मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ था,. आरोपी के खाते को सीज कर दिया गया था और उसके खाते में शेष 72000 हजार रुपए बचे थे, जिसे पीड़ित व्यक्ति के खाते में जमा कराया गया. आरोपी फिलहाल सलाखों के पीछे भेज दिया गया है

Related Articles

Back to top button