UPSC 2020 Result Announced: शुभम कुमार टॉपर, वहीं दूसरे स्थान पर जागृति अवस्थी और तीसरे पर अंकिता जैन ने मारी बाजी, IAS टीना डाबी की बहन रिया ने हासिल किया 15 वां स्थान

नई दिल्ली। (UPSC 2020 Result Announced) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा,2020 के परिणाम जारी कर दिये गए हैं। कुल 761 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की की है. शुभम कुमार टॉपर है. वहीं जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर है. इसमें 545 पुरुषों और 216 महिलाओं समेत और कुल मिलाकर 761 उम्मी दवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15 वां रैक हासिल किया है. (UPSC 2020 Result Announced) आईएएस टीना डाबी ने फेसबुक पोस्ट पर टॉपर्स की लिस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी.
(UPSC 2020 Result Announced) UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिविल सेवाओं को #NewIndia के लिए नई दिशाओं की ओर ले जाया जा रहा है. आज पास होने वाले युवाओं का अगले 25 साल तक सक्रिय सेवा में अहम योगदान है, ये युवा पीएम मोदी द्वारा परिकल्पित स्वतंत्र भारत के 100 साल के वास्तुकार होंगे.