छत्तीसगढ़

मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे के मसले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में लगातार गतिरोध जारी है। पहले बीजेपी के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी लेकिन सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो बीजेपी ने हंगामा जारी रखा और मुख्यमंत्री से पूरे मामले पर जवाब की मांग की। लेकिन इस पर मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब नहीं आने पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कल तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शूरू हो गया है।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर जोरदार हंगामा किया और सदन का वॉक आउट किया। वहीं राज्य विधानसभा में विपक्ष ने शून्यकाल में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे का मामला उठाया।

बीजेपी ने कहा राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति, मंत्री, मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है। सीएस को मंत्रियों के उपर बिठाया जा रहा है। इसपर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।

Related Articles

Back to top button