रायपुर निगम सामान्य सभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष बदलने पर विवाद; सभी 14 एजेंडे पास

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष बदले जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह बैठक करीब छह घंटे चली और इसमें 14 एजेंडों पर चर्चा के बाद सभी प्रस्ताव बहुमत से पारित हुए। प्रमुख प्रस्तावों में वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण, महादेवघाट कॉरिडोर और मशीन से सफाई की अवधि दो साल बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
बैठक की शुरुआत में पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने अपने पद से हटाए जाने पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत हटाया गया और सभापति पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। संदीप ने कहा कि वे आलाकमान से इस पर बात करेंगे और सभा से वॉकआउट कर लिया।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वहीं महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पार्टी संगठन ने इस नियुक्ति में लापरवाही की है और समन्वय की कमी रही।
नए नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। उन्होंने GST पर लाए गए आभार प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह “गब्बर सिंह टैक्स” है जिसने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने स्काई वॉक परियोजना को बेफिजूल खर्च बताया और सड़क चौड़ीकरण जैसे वास्तविक विकास कार्यों की मांग की। वहीं, भाजपा पार्षद राजेश गुप्ता ने खमारडीह चौक से शराब दुकान हटाने की मांग उठाई।





