StateNewsदेश - विदेश

संसद में वोटर वेरिफिकेशन और अमेरिकी टैरिफ पर हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

प्रियंका गांधी भी विरोध में शामिल, विपक्ष ने लगाए ‘वोट चोरी मत करो’ के नारे

दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही जोरदार हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन (SIR) मामले पर सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी भी विपक्ष के साथ प्रदर्शन में शामिल रहीं।

लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसद ‘लोकतंत्र का वार’ बैनर और ‘NO SIR’ पोस्टर लेकर पहुंचे। स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा रोकने की कोशिश की, लेकिन विरोध जारी रहा। इसके चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में भी ‘वोट चोरी मत करो’ के नारे लगे, जिसके बाद उसे 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

इसी बीच, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अमेरिका द्वारा भारत के प्रमुख निर्यातों पर 25% टैरिफ लगाने के मुद्दे पर कार्य स्थगन नोटिस दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था, MSME सेक्टर और निवेशकों पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि टैरिफ और रूस से संबंधों को लेकर अमेरिकी दबाव के चलते शेयर बाजार में 25.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने भी टैरिफ मुद्दे पर केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए। उधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया कि अमेरिका से द्विपक्षीय बातचीत हुई है और भारत के हित में निर्णय लिए गए हैं। सत्र का माहौल लगातार गरम बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button