UPI का पहली बार ट्रांजेक्शन 10 अरब पार

नई दिल्ली UPI से ट्रांजेक्शन के मामले में अगस्त में जबरदस्त रिकॉर्ड बना है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि UPI के जरिए पहली बार अगस्त में लेनदेन का आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया है. UPI भारत में सभी रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए एक प्रमुख संगठन NPCI द्वारा विकसित एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. NPCI के आंकड़े के अनुसार, यूपीआई के जरिए मंथली ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 10 अरब को पार कर गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त तक यूपीआई से मंथली ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 10.24 अरब पर पहुंच गया था.
बढ़ रहा UPI का दायरा
अगर वैल्यू के हिसाब से देखें, तो कुल लेनदेन का आंकड़ा 15,33,645.20 करोड़ रुपये रहा. जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब (996.4 करोड़) था और जून में ये आंकड़ा 9.33 अरब रहा था. यूपीआई से पेमेंट का चलन देश में बेहद तेजी से बढ़ा है. होटल्स से लेकर सब्जी बेचने वाले तक अब यूपीआई के जरिए पेमेंट लेने लगे हैं. इस वजह से लगातार यूपीआई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है.