मनीष कश्यप के बाद उपेंद्र सहनी गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

पटना। तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद उसे न्यायलय में पेश किया गया. उधर, पिटाई के फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीत दिन सरेंडर कर दिया था. जिसे आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. यहां से मनीष को 22 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले उपेंद्र सहनी के मोबाइल से ही वीडियो वायरल हुआ था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-B, 505, 266 (D) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज है.
एक युवक को गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
इससे पहले इसी मामले में एक युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था और दो अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. गिरफ्तार किए युवक का नाम उमेश महतो, जो कि माधोपुर ओपी के माधोपुर गांव का रहने वाला है.