Big Boss 13 और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कूपर अस्पताल ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि

मुंबई। बिग बॉस 13 (Big Boss 13) और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने मौत की पुष्टि की. सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है.
जानकारी के मुताबिक, (Big Boss 13) अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.
सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं. कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
(Big Boss 13) सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
Petrol- Diesel Price: पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ या महंगा..फटाफट चेक करिए आज का नया रेट