UP: जब रैंप वॉक करती नजर आई ADM, पति ने पैरालंपिक में जीता था मेडल

नई दिल्ली. गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास रैंप वॉक करती नजर आईं. अब ऋतु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस खास फैशन शो का आयोजन आगरा में खादी उद्योग और खादी परिधान को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. यह आयोजन गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास ने ही आयोजित किया था. आखिर में वह भी खादी से बनी फैंसी ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं.ऋतु ने कहा कि “खादी का मतलब सिर्फ कुर्ता, पायजामा ही नहीं बल्कि आज जिस तरह के भी ड्रेस चाहिए, सब उपलब्ध हैं.” ऋतु ने कहा कि “अगर हम खुद को प्रमोट नहीं करेंगे तो हमें कौन प्रमोट करेगा? पूरी दुनिया में खादी प्रसिद्ध है तो हम इससे क्यों भागें?”
जानिए ऋतू सुहास के बारे में
ऋतु सुहास यूपी सरकार में PCS अधिकारी हैं और इस वक्त ADM गाजियाबाद के पद पर हैं. ऋतु ने साल 2003 में पीसीएस एग्जाम क्वालिफाई किया था. नोएडा के डीएम सुहास एल वाई की पत्नी ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं. उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऋतु सुहास ने खूब प्रचार प्रसार किया है और कई बार रैंप पर वाक करती नजर आ चुकी हैं. ऋतु के पति सुहास एल वाई की गिनती एक तेज तर्रार अधिकारियों में होती है.