UP: बाघ को देखकर शख्स ने बोला ‘हैलो ब्रदर’… वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लखीमपुर। (UP)यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे मंझर पूरब रेलवे स्टेशन के पास एक बाघ रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में छिपा बैठा था तभी मौके से निकल रहे कार सवार ने बाघ को हैलो ब्रदर बोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
(UP)सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक बाघ रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में छुपा बैठा है और कार सवार युवक बाघ से हैलो ब्रदर कहकर उसका वीडियो बना रहा है.
(UP)जानकारी मिली है कि बफर जोन के डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि जो मंझरा क्षेत्र है वह टाइगर और वन्य जीव के लिए बहुत ही आइडियल हैबिटेट है और उसके बिल्कुल बगल से रेल की पटरी गुजर रही है. रेल पटरी के जस्ट बगल में एक पक्की रोड है वह आम जनता के आने जाने के लिए है. वीडियो में भी एक रोड दिख रहा है और रेलवे ट्रैक के जस्ट बगल में टाइगर बैठा हुआ है.