
नारायणपुर। जिले में गुरु शिष्य के पावन रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामल सामने आया है। जहां एड़का थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक स्कूल के 8 छात्राओं ने अपने ही 03 शिक्षकों पर छेड़ छाड़, अभद्र व्यवहार, और शोषण का संगीन आरोप लगाया है।
पूरा मामला नारायणपुर के ग्राम एडका थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां शिक्षकों पर उनके ही द्वारा पढ़ाए जाने वाले 8 नाबालिग छात्राओं ने विगत एक वर्ष से अभद्र टिप्पणी करने, छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला तब प्रकाश में आया जब बाल कल्याण समिति द्वारा शाला प्रांगण में गुड टच और बेड टच की जानकारी छात्राओं को दी गई। जिसके बाद 8 बालिकाओं ने शाला के तीन शिक्षकों पर अश्लील बात करने की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए समिति ने जांच और पूछताछ कर रिपोर्ट जिला पुलिस को सौप दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस पार्टी ने घटना की जांच के लिए बालोद के कांग्रेस विधायक संगीत सिन्हा के नेतृत्व 8 सदस्यों की महिला टीम को नियुक्त किया है। जो टीम आज नारायणपुर के ग्राम एड़का पहुंची और पीड़ित बालिकाओं और परिजनों से मुलाकात की है। पूरे मामले के सामने आने पर कलेक्टर ने भी SDM के नेतृत्व में जांच टीम बना के जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस के जांच दल ने मीडिया से चर्चा कर संपूर्ण घटना क्रम पर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाया है। वहीं दूसरी ओर बाल कल्याण समिति के कार्यों की सराहना भी की है। अंत में कांग्रेस के जाच दल ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले पर संज्ञान लेकर दोषी शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।