देश - विदेश

UP: भीख मांगती महिला ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी सुन लोग हुए हैरान, कहानी सुनकर भर आएंगी आंखे

वाराणसी।  (UP) इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है. जिसमें भीख मांगती एक महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं. वीडियो वाराणसी के अस्सी घाट का बताया जा रहा है. महिला बदहाल स्थिति में दिख रही हैं. महिला की पहचान स्वाति के रूप में हुई है. और स्वाति अपने शिक्षा अनुसार नौकरी चाहती हैं. स्वाति विज्ञान कंप्यूटर से स्नातक हैं. (UP) लोग वीडियो देख स्वाति से हमर्ददी दिखा रहे हैं

(UP) वही औरत के साथ आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से वह इस प्रकार का जीवन जीने को मजबूर है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वाति का ये भी कहना है कि जिंदगी में सबकुछ सही नहीं चल रहा था। बच्चे के जन्म के पश्चात् उनके शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया था। वो फिर फुटपाथ पर रहने को विवश हो गई। महिला का ये भी कहना है कि लोग सोचते हैं कि वह मानसिक तौर पर बीमार है, मगर ऐसा नहीं है। वह लोगों से मांग कर रही है कि उसे कोई जॉब दिला दे, जिससे वह एक बेहतर जिंदगी गुजार सके। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button