
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। लघुवनोपज जिला यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल आज क्षेत्रीय दौरे में ग्राम हीराबतर लघुवनोपज सहकारी समिति हीराबतर पहुंचे। जहां पर समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं पदाधिकारियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जहां समिति के पदाधिकारियों के द्वारा उनके सामने कार्यालय भवन जर्जर हालत में होना एवं लघुवनोपज गोदाम नहीं होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने बहुत जल्द ही इन समस्याओं को दुर करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को लघुवनोपज की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम के अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित हुए।