देश - विदेश
UP: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी का निधन, फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। (UP) प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया,उनका शव बाघम्बरी गद्दी से बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। उनका कहना है कि बिना जांच किए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
(UP) जानकारी के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक बाघंबरी मठ में जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटकता मिला, (UP) वहां चारो तरफ से गेट बंद मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है.