UP: चिल्लाते रहे आईपीएस ऐसे नहीं, जाऊंगा, ऐसे नही जाऊंगा….इधर खींचते हुए ले गई पुलिस…रेप मामले में आरोपी को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप

लखनऊ। (UP) पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस उन्हें खींचते हुए ले गई. अमिताभ ठाकुर पर यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के एक मामले में आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. (UP) उनकी गिरफ्तारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो ‘ऐसे नहीं जाऊंगा,ऐसे नहीं जाऊंगा’ चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
(UP) अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ मिलकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. इलाज के दौरान दोनों की अस्पताल में मौत हो गई थी.
इस मामले को लेकर एसआईटी जांच की रिपोर्ट पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के वक्त का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसमें कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिसकर्मी उन्हें खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
रेप के इस मामले में मौत से पहले पीड़ित ने अपने दोस्त संग सुप्रीम कोर्ट के बाहर फेसबुक लाइव भी किया था जिसमें अमिताभ ठाकुर समेत, एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय उनके बेटे विवेक राय और पूर्व आईजी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
वहीं रेप के इस मामले में अतुल राय यूपी के नैनी जेल में बंद हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है. उनपर रेप का आरोप 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लगा था लेकिन इसके बाद भी वो चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.