देश - विदेश

UP:हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस

लखनऊ। (UP) हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन हो गया. पाल भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता थे. बताया जा रहा है कि करीब दो हफ्ते से इस महामारी से जूझ रहे हैं.

(UP) आखिर आज सुबह लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में 60 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

(UP) पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे और टेस्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना वॉर्ड से बाहर थे. शुक्रवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.

गौरतलब है कि सीतापुर में जन्मे सेंटर हाफ सिंह ने 1979 से 1984 के बीच शानदार प्रदर्शन किया. दो ओलंपिक के अलावा वह 1980 और 1983 में चैम्पियंस ट्रॉफी , 1982 विश्व कप और 1982 एशिया कप भी खेले.

Related Articles

Back to top button