राजनीति
UP Election Result: सपा कार्यकर्ता ने बीजेपी दफ्तर के बाहर किया आत्मदाह, सिविल अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. सपा कार्यकर्ता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास करने वाला सपा कार्यकर्ता कानपुर नगर का निवासी है. कानपुर नगर के निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचकर खुद को आग लगा ली. सपा कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर कानपुर नगर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जगमोहन सिंह का पुत्र बताया जाता है.
बीजेपी दफ्तर के सामने खुद को आग लगाने के बाद इधर-उधर भागते पिंटू की आग पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे बुझाई लेकिन तब तक वह काफी जल चुका था. उसे उपचार के लिए तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है. नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है.