देश - विदेश
UP: महंत नरेन्द्र गिरि मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, नरेन्द्र गिरि की मौत को माना आत्महत्या

प्रयागराज। (UP) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि की संदेहास्पद मृत्यु के मामले के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आनंद गिरि और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र विशेष अदालत में दाखिल किया।
महंत नरेन्द्र गिरि का शव बाघंबरी मठ में उनके कमरे में 20 सितम्बर को संदेहास्पद हालत में मिला था। करीब दो महीने मामले की जांच करने के बाद सीबीआई ने महंत के शिष्य आनंद गिरि, आध्या तिवारी और उनके पुत्र संदीप के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
Resignation: राज्य में पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा
(UP) सभी आरोपी प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई की तारीख 25 नवंबर नियत की है। (UP) जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक 152 लोगों से पूछताछ की है।