UP: बांदा में भूपेश बघेल ने कहा- हमने सोचा था कि यूपी में आने पर हमारी आवभगत होगी, क्यों कि कौशल्या बुआ का घर है, लेकिन यहां…..

बांदा। उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने सोचा था कि यूपी में आने पर हमारी आवभगत होगी, लेकिन यहां तो जगह-जगह रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने आगे कहा कि योगी जी कई बार छत्तीसगढ़ गए पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। बघेल ने कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या का ननिहाल छत्तीसगढ़ में है। इस नाते से यूपी हमारी बुआ का घर है।
योगी आदित्यनाथ पर सवाला उठाते हुए कहा – देशद्रोही
(UP) बघेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का घमंड सातवें आसमान पर है। वे समझते हैं कि हम सब कुछ हैं जबकि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है। वह चाहे जिसे जमीन पर पटक दे और चाहे जिसे सिंहासन पर बैठा दे। (UP) न्होंने कहा कि इस समय आजादी की लड़ाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हैं, उन्हें देशद्रोही कहा जाता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है जिसका परिणाम राज्य में कांग्रेस की सरकार नना होगा।
यूपी में कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक बघेल ने बुधवार को यहां पत्रकारों बातचीत में चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को भी सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।