बेमेतरा

Bemetara: बारिश का प्रकोप, लोगों का जीना हुआ मुहाल, अब प्रशासन ने बनाई ये प्लानिंग, देखिए

दुर्गा प्रसाद@बेमेतरा। (Bemetara) जिले में लगातार तीन दिनों से बारिश  जनजीवन अस्त व्यस्त घरों में घुसा पानी ,नदी नाले उफान पर गौरतलब है कि बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक के कई क्षेत्र में घरों में पानी भरा  ग्राम लुक में  रात से हो रही लगातार बारिश के चलते गांव नाले में तब्दील हो गया है।

(Bemetara) बारिश अधिक होने से कई घरों में जलभराव हो गया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग अपने घरों को खाली करने मजबूर हो गए हैं , ग्रामीणों की अब तक की यह पहली आफत वाली बारिश है। जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

(Bemetara) वहीं आसपास के छोटे बड़े नदी नाले उफान पर है। जिससे कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।  सुरही नदी के उफान को देखकर एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों की तुरंत बैठक बुलाई। साजा में 30 और खम्हरिया में 12 घरों को चिन्हांकित किया गया, और उन्होंने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिसमें से कई घर के ग्रामीणों को खाली कराकर उनके खाने रहने की पूरी व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button