UP: सपा के 4 MLC सदस्य भाजपा में शामिल, मुलायम सिंह यादव के करीबी नरेंद्र भाटी ने भी थामा बीजेपी का दामन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के चार सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी चारों एमएलसी भाजपा में शामिल हुये।

Raipur के फाफाडीह इलाके में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, युवती ने लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, ग्राहक बनकर पहुंचे थे दुकान में….

इस मौके पर सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बने चारों एमएलसी सपा के कद्दावर नेता रहे हैं। (UP) भाजपा में इनके आने से पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा। उन्होंने चारों नेताओं से उनके क्षेत्र में सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियों से जोड़ने की अपील की।

J-K: बारामूला में आतंकियों ने CRPF पार्टी को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले में 2 जवानों समेत 6 लोग जख्मी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं, (UP)  नोएडा से सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है, जो पूर्व  सीएम मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. अवैध खनन मामले में नोएडा की एसडीएम दुर्गशक्ति नागपाल के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद नरेंद्र भाटी चर्चा में आए थे. बीजेपी ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और अखिलेश सरकार को घेरा था. बीजेपी ने अब उसी नरेंद्र भाटी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इसके अलावा झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से एमएलसी रमा निरंजन भी सपा को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

Exit mobile version