कवर्धा-रायपुर बाईपास की खस्ताहाल सड़क पर अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में बैठकर जताया विरोध

कवर्धा। कवर्धा-रायपुर बाईपास की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बारिश से भरे गड्ढों में बैठकर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों की तख्तियां हाथ में लीं और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह बाईपास, जो मिनी माता चौक से होकर गुजरता है, कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। गड्ढों, कीचड़ और पानी से भरे इस मार्ग पर चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि जब भारी वाहन इन गड्ढों से गुजरते हैं तो गंदा पानी सीधे दुकानों में घुस जाता है।
प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। गड्ढे भरने और वैकल्पिक व्यवस्था की शुरुआत होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। चंद्रवंशी ने बताया कि मार्ग की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन निर्माण कार्य में देरी से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी, खासकर बारिश के मौसम में।
उन्होंने कहा कि मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दोपहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी कठिन हो गया है। बाईपास के किनारे रहने वाले लोगों और दुकानदारों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन का असर यह हुआ कि प्रशासन हरकत में आया और फिलहाल अस्थायी मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही स्थायी निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।