रायगढ़

NTPC लारा में प्रभावित युवाओं का अनूठा प्रदर्शन, शौचालय साफ कर जताया विरोध,मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की कहीं बात

नितिन@रायगढ़। जिला मुख्यालय से करीब 20 km दूर पुसौर तहसील अंतर्गत ग्राम लारा में स्थित एनटीपीसी लारा उद्योग के सामने मुख्य गेट पर बीते 15 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन में आज एक नया मोड़ आया।

गांधीवादी ढंग से किया विरोध प्रदर्शन

पूर्व निर्धारित तरीके से आंदोलन में लगे प्रभावितों ने आज 16 अप्रैल तक उनके विषय मे NTPC प्रबंधन के द्वारा अब तक कुछ निर्णय नहीं लिए जाने पर विरोध स्वरूप उद्योग के मुख्य द्वार पर शौचालय बनाकर साफ करते हुए गांधी वादी ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले आंदोलनकारी मैत्री नगर आवास स्थल पर एनटीपीसी लारा के अधिकारियों का शौचालय साफ करने का प्रयास किया। परंतु सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे प्रवेश करने नहीं दिया। जिसके बाद उद्योग के मुख्य द्वार पर ही शौचालय बनाकर सफाई कर विरोध किया गया।

अपनी मांगों को लेकर काफी लम्बे समय से संघर्षरत हैं युवा

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि NTPC लारा द्वारा प्रभावित परिवारों के युवा अपनी मांगों को लेकर काफी लम्बे समय से संघर्षरत हैं। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद NTPC लारा प्रबंधन प्रभावित युवाओं को रोजगार(नौकरियाँ)नहीं दे रहा है। इस बात को लेकर प्रभावितों और प्रबन्धन के बीच बीते एक पखवाड़े से खींचतान जारी है।

Related Articles

Back to top button