
मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम राटापाली के स्कूली बच्चो और ग्रामीणों के द्वारा आज राटापाली से नर्रा पहुंच मार्ग पर धान का पौधा रोप कर खराब और कीचड़ से भरे सड़क का विरोध प्रदर्शन किया है। राटापाली से नर्रा पहुंच मार्ग के डामरी करण की मांग को लेकर राटापाली ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से लगातार गुहार लगाते रहे है लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो पाई है । ग्रामीण बताते है की पूर्व विधायक एवम सांसद चुन्नीलाल साहू इस सड़क के लिए 3 बार भूमिपूजन भी किया गया था लेकिन भूमि पूजन के बाद भी यह सड़क बीते 10 सालों से इसी तरह अपनी दुर्दशा बयान कर रहा है ।
राटापाली से नर्रा जाने वाला रास्ता बहुत ही ज्यादा जर्जर और कीचड़ और गड्ढों से लबालब भरा हुआ है आमजन को आनेजाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही भारी फिसलन के दौरान ग्रामीण एवम स्कूली बच्चे चोटिल भी हो रहे है । गौरतलब हो की तीन गांव के स्कूली बच्चे को अपने स्कूल आने जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है। इस खराब एवम जर्जर सड़क पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण के लिए आज स्कूली बच्चों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है ।