छत्तीसगढ़

मंत्री लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- रमन कही भी चुनाव नहीं लड़ेंगे आडवाणी की तरह मार्गदर्शन मंडल में शामिल होंगे

रायपुर। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा फिर अपने बयान को लेकर के सुर्खियों में हैं उन्होंने कहा वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के राजनांदगांव से चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान को लेकर के रमन सिंह पर निशाना साधा उन्होंने कहा अजय चंद्राकर जबसे प्रवक्ता बने हैं तब से रमन सिंह सो रहे हैं वे चुनाव नहीं लड़ेंगे आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का भी हाल यही होने वाला है । इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को होने वाला है । बीजेपी के जितने बड़े लीडर हैं चाहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल हो यह सभी कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे । अभी तो प्रदेश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी के पास 71 सीट है आने वाले समय में उससे कहीं ज्यादा जीतेंगे ।

आरक्षण मामले पर भाजपा पर राजनीति रोटी सेकने का लगाया आरोप
मंत्री कवासी लखमा ने आरक्षण मामले पर भाजपा पर तंज कसते हुए राजनीति रोड रोटी सेकने का आरोप लगाया उन्होंने कहा भाजपा ने हाईकोर्ट में सही तरीके से आरक्षण मामले पर अपना पक्ष नहीं रखा हाईकोर्ट के फैसले के लिए भाजपा जवाबदार है । भाजपा ने जो समिति गठित की थी उसकी रिपोर्ट भी पेश नहीं की गई हम उसे सत्र को ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल करेंगे फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है कोर्ट के फैसले के बाद आगे की रणनीति हम तय करेंगे ।

Related Articles

Back to top button